एनटीपीसी ने गरीबो को खाद्यसामग्री वितरित किया
मेजा/प्रयागराज
आपत्तिकाल ही समाज की मनुष्यता का परीक्षाकाल होता है। ऐसे परीक्षाकाल में एनटीपीसी मेजा के मुकेश अग्रवाल अपर महाप्रबंधक व धर्मेंद्र सिंग वरिष्ठ प्रबन्धक के अगुवाई में समस्त कर्मचारियों ने, स्वयं से पैसे एकत्रित करके एन ई ए एम कमिटी के माध्यम से, प्रथम चरण में आस पास के तीन गांव में अत्यंत गरीब परिवारों को ग्यारह कुंटल अनाज तथा अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित किया । अनाज बांटते वक़्त सेफ सोशल डिस्टेंसिंग तथा स्वक्छता का खास ध्यान रखा गया। गांव के सभी वृद्ध व गरीबों ने एन टी पीसी के सभी कर्मचारियों को सच्चे दिल से आशीर्वाद दिया, एन टी पिसी के अपर महाप्रबंधक बताया कि जल्द ही द्वितीय चरण में अन्य गांव में खाद्य सामग्री वितरण करेंगे। इस अवसर पर एनटीपीसी के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।