मंडी समिति मेजा में नही बिकेगा फुटकर सब्जी व फल

मंडी समिति मेजा में नही बिकेगा फुटकर सब्जी व फल

मंडी समिति मेजारोड
मंडी समिति मेजा
लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस की रिपोर्ट

मेजा/ प्रयागराज
 लाकडाउन में भीड़ को देखते हुए मंडी समिति के सचिव  प्रभुनाथ गुप्ता  ने  नवीन मंडी मेजा में फुटकर  सब्जी विक्रेताओं के ऊपर रोक लगा दिया है।उनका कहना है कि मंडी में आये ग्राहक शोशल डिस्टेंट का पालन करने से परे है,  आज भीड़ की सूचना पर पहुंची मेजा पुलिस ने मंडी में सख़्ती दिखाते हुए, भीड़ न लगने की बात कही, और सचिव को भी  भीड़ न लग पाने की बात कही। बता दे कि मंडी समिति के सचिव  प्रभुनाथ गुप्ता ने मंडी में फुटकर सब्जी विक्रेताओं के ऊपर लाकडाउन तक रोक लगा दिया है।

मंडी सचिव प्रभु नाथ गुप्ता


 मंडी समिति  कहना है कि लाकडाउन के वजह से  फुतपात मंडी बन्द होने के वजह से दूर दराज से लोग मंडी में सब्जियां लेने आरहे है जिस कारण भीड़ बहुत ज़्यादा हो रही है, जो हमारे लिए खतरा पैदा कर सकती है, क्यों कि भीड़ में करोना वायरस का होने  का खतरा बढ़ जाता है, इस लिए प्रशाशन के निर्देश पर आज से लाकडाउन तक मंडी में  फुटकर सब्जियों को बेचने में रोक  लगा दिया गया है, मंडी में सिर्फ़ होलसेल सब्जी या फल की विक्री होगी, वही छोटे सब्जी ब्यापारियों  का कहना है कि,  हम मंडी से होलसेल सब्जियां ले कर कहा बेचने जाए, फूटपाथ की सभी बाजरे बन्द करवा दिया गया है,

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने