भारतीय डाक विभाग में दसवीं पास के लिए बिना परीक्षा की जा रही भर्ती 4000 पदों पर होगी सीधी भर्ती, अंतिम तिथि है 7 मई 2020
![]() |
India Post |
भारतीय डाक विभाग ने उत्तरप्रदेश के ग्रामीण डाक सेवा में कर्मचारियों के लिये मेरिट सूची के आधार पर चयन प्रक्रिया को करेगा ।
प्रयागराज: भारतीय डाक विभाग ने 4000 पदों के लिए ग्रामीण डाक सेवक के लिए सीधी भर्ती करेगा । इसमे आपको कम से कम दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है । वही आयु सीमा की बात करे तो न्यूनतम 18 वर्ष होना आवश्यक है । इसके साथ ही साथ कम्प्यूटर की बेसिक शिक्षा भी प्राप्त का होना जरूरी है। इन दोनों के प्रमाण पत्र के साथ ही आप ऑनलाइन की प्रकिया को पूरा कर सकते है। अब आयु में छूट की बात करे तो वह है SC के लिए 5 वर्ष, OBC के लिए 3वर्ष , विकलांग व्यक्तियों के 10 वर्ष की छूट दी जा रही है।
शैक्षिक योग्यता
- दसवीं पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से
- कम्प्यूटर का बेसिक शिक्षा प्राप्त प्रमाण पत्र या दसवीं या बारहवीं में एक विषय कम्प्यूटर लिया हो।
- हिन्दी का ज्ञान होना जरूरी है।
- अन्य शैक्षिक योग्यता रखने पर उसकी कोई वरीयता दी जाएगी
आयु सीमा
- 18 वर्ष या उससे अधिक ।
- एसी को 5वर्ष ,ओबीसी को 3 वर्ष, दिव्यांग को 10 वर्ष की छूट।
वेतन
- जीडीएस बीपीएम 12,000-14,500 रुपये प्रति माह
- जीडीएस ए बीपीएम 10,000-12,000 रुपये प्रति माह
- मेरिट पर आधारित
चयन प्रक्रिया के बाद
- 25,000 रुपये पहले श्रेणी को और अन्य 10,000 रुपये आपको बांड के तौर पर नेशनल सेविंग फण्ड के तौर जमा करना होना ।
- आय,जाति, निवास का प्रमाण देना होगा ।
शुल्क
- 100 रुपये ओबीसी ,जनरल तथा एसी एवम दिव्यांग के कोई भी शुल्क नहीं।