आप घर पर सुरक्षित रहे, बाहर हम आप के हिफाजत के लिए खड़े है- मेजा पुलिस

आप घर पर  सुरक्षित रहे बाहर हम आप के हिफाजत के लिए खड़े है- मेजा पुलिस



मेजा/ प्रयागराज

कारोना वायरस के चलते लाकडाउन में फंसे राहगीरों को मानस प्रचारिणी समित के द्वारा मेजा पुलिस के साथ अन्य स्टेट से  पैदल अपने घर जाने वालों को  खाना खिलाने व साधनों द्वारा उनके घर भेजने का  काम कर रही है, इस लाकडाउन मे अभी लोग अन्य  स्टेट जैसे दिल्ली मुंबई आदि जगहों से अपने घर के लिए पैदल ही निकल पड़े, जहां लोगो को भारी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है, छोटे छोटे बच्चों के साथ महिलाएं अपने बच्चों को गोद मे लिए पैदल ही सैकड़ो किलो मीटर दूरी से अपने घर के लिए निकल पड़ रही है,




इनमें से ज़्यादा तर लोग गरीब मजदूर है, जिनके पास न ही पैसा है और न ही खाने पीने का सामान, जिसे देखते हुए मेजारोड सिद्ध हनुमान मानस मन्दिर प्रचारिणी समित ने लोगो को मेजा पुलिस के माध्यम से मुफ़्त में भोजन कराने का काम कर रही है, आज मेजारोड पुलिस चौकी पर मेजा सीओ व मेजा एस डी एम ने अपने हांथो से लोगो को खाने का पैकेट दिया,और उनके घर पहुचाने के लिए लगातार साधनों का प्रबंध करते नज़र आये।  मेजा सीओ ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि जब आप यहां से अपने घर जाए तो, अपने परिवार के साथ अपने घर पर ही रहे, अनावश्यक  बाहर न निकले, वही मेजा के कुछ समाजसेवी ने भी अपने क्षेत्र में रह रहे गरीबो के घर खाने पीने का सामान पहुंचाने का काम कर रहे है,

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने