शहीद महेश यादव को दीगई श्रद्घांजलि
मेजा प्रयागराज
मेजा क्षेत्र के टुड़िहार गांव के रहने वाले महेश यादव। चौदह फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए थे, जिस दिन पूरा भारत की आंखे नम हो गई थी, जिस तरीके से कायरता से हमारे देश के जवानों के ऊपर आतंकी हमला किया गया था, जिसका पूरा देश ने आतंकवादियों के ख़िलाफ़ मोर्चा खोला था, मगर हमारे देश ने जो खोया है वह बहुत ही कष्टदायक है। आज परिजनों ने बरसी के रूप में मनाया गया, और वही मेजा क्षेत्र वीर शाहीद महेश यादव को कभू भूल नही पायेगा,
शहीद महेश यादव के घर प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी व भाजपा नेता बाबा तिवारी सहित कई क्षेत्र नेता पहुंचकर शहीद महेश यादव को के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी वहीं पर पुलिस अधिकारियों के साथ साथ समाजवादी पार्टी के नेता प्रमिल यादव, नीरज सिंह यादव, आकाश यादव शनि ने भी शहीद महेश यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया, इस मौके पर क्षेत्र के सभी दलों के नेताओं के साथ साथ क्षेत्रीय लोगों ने शहीद महेश यादव को श्रद्धांजलि दी
श्रीकान्त यादव की रिपोर्ट