स्कूली बच्चों ने दिया देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि
मेजा/ प्रयागराज मेजा क्षेत्र के एस बी एस एन पब्लिक स्कूल खानपुर मेजा रोड प्रयागराज में पिछले वर्ष 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले में शहीद भारत के जवानों को कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि अर्पित किया,बच्चों के साथ विद्यालय के डायरेक्टर सूर्यप्रकाश त्रिपाठी, विद्यालय के संचालक एडवोकेट प्रवीण कुमार तिवारी, विद्यालय की प्रिंसिपल पूजा शर्मा , रीमा कुशवाहा , अर्पिता शर्मा ,नमिता शर्मा ,साक्षी शर्मा ,कुसुम जी, सुरेश निषाद तथा विद्यालय के समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।