स्कूली बच्चों ने दिया देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि
मेजा, प्रयागराज। मेजा क्षेत्र के एसबीएसएन पब्लिक स्कूल, खानपुर मेजा रोड प्रयागराज में पुलवामा हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पिछले वर्ष 14 फरवरी को हुए इस आतंकी हमले में देश ने अपने बहादुर सपूतों को खो दिया था। उनकी वीरता और बलिदान को स्मरण करते हुए विद्यालय परिवार और छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकालकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के डायरेक्टर सूर्यप्रकाश त्रिपाठी, संचालक एडवोकेट प्रवीण कुमार तिवारी, प्रिंसिपल पूजा शर्मा, रीमा कुशवाहा, अर्पिता शर्मा, नमिता शर्मा, साक्षी शर्मा, कुसुम जी, सुरेश निषाद तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कैंडल मार्च के दौरान देशभक्ति के नारे गूंजते रहे और विद्यार्थियों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट किया।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि पुलवामा के शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की और हम सभी पर यह जिम्मेदारी है कि उनके सपनों का भारत बनाएं। अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।