कैंडल मार्च निकालकर शहीद वीर सपूतों को दी गयी श्रद्धांजलि

कैंडल मार्च निकालकर शहीद वीर सपूतों को दी गयी श्रद्धांजलि


कैंडल मार्च करते लोग


 पुलवामा शहीदों को सपा कार्यकर्ताओं ने किया याद, अमिलहवा चौराहे से गंगा घाट तक निकाला कैंडल मार्च

मेजा/प्रयागराज।
14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए भीषण आतंकी हमले में शहीद हुए देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज मेजा क्षेत्र के अमिलहवा चौराहे पर कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर इस भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

यह कैंडल मार्च सपा कार्यकर्ता कृष्णराज यादव शिवा के नेतृत्व में अमिलहवा चौराहे से शुरू हुआ और सिरसा बाजार होते हुए गंगा घाट पर जाकर समाप्त हुआ। मार्च के दौरान लोगों ने हाथों में जलती मोमबत्तियाँ लेकर “शहीदों अमर रहें”, “भारत माता की जय” जैसे नारे लगाए और पुलवामा के शहीदों को नमन किया।

कैंडल मार्च के दौरान श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने शहीदों की वीरता और बलिदान को याद किया। कृष्णराज यादव शिवा ने कहा कि “देश आज जो शांति और विकास देख रहा है, वह हमारे जवानों की कुर्बानी का परिणाम है। पुलवामा हमले को कभी भुलाया नहीं जा सकता।”

इस अवसर पर प्रमुख रूप से मौजूद रहे —
रचित विश्वकर्मा, इंद्रसेन यादव, प्रदीप (छोटा राजन), अनमोल केसरी, सचिन यादव, विकास सेठ, अभय केसरी, करण सरोज, अजीत, रोहित, प्रदीप विश्वकर्मा, आदित्य, सुशील यादव सहित दर्जनों स्थानीय लोग एवं युवाओं ने भाग लिया और शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करना और राष्ट्र की सेवा में लगे सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करना था। क्षेत्रीय लोगों ने इस शांतिपूर्ण और अनुशासित आयोजन की सराहना की।

रिपोर्ट: सतीश चंद्र गुप्ता, मेजा


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने