जंगली सूवर देखने पर ग्रामीणों में दहशत

जंगली सूवर देखने पर ग्रामीणों में दहशत


प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र के सोरांव गांव में आज दिन रविवार सुबह  ही ग्रामीणों द्वारा जंगली सूअर देखने से हड़कंप मचा।  रेलवे स्टेशन  मेजारोड के दक्षिणी छोर पर स्थित तालाब के पास सुबह लगभग आठ बजे  ग्रामीणों द्वारा जंगली सूअर देखा गया। गाँव के ही  गेंदालाल भारतीया, व सुवालाल भारतीया ने  जंगली सूवर सहित देखा तो सहम गए, किसी तरह आस- पास  के लोगो द्वारा  जंगली सूअर को भगाने के लिए  पीछा किया। लोगो द्वारा पीछा करते समय सूअर खेतों से होते हुए आदर्श नगर मोहल्ले के मकानों के पीछे-पीछे मानस मंदिर मेजारोड के समीप तक पहुंचा। लोगों के घेरेबंदी के बावजूद सूअर झाड़ियों से होता हुआ गायब हो गया। जंगली सूअर को देखने के लिए मेजारोड-सिरसा मार्ग पर सैकड़ों की भीड़ घंटों जमा रही। लोगो मे तरह तरह की चर्चाएं भी सुनने को मिली। आख़िर जंगली सूवर यहां तक कैसे पहुंचा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने