खानपुर में धूमधाम से निकली शिव बारात

खानपुर में धूमधाम से निकली  शिव बारात



मेजा/प्रयागराज
उरुवा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम खानपुर में गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी महाशिव रात्रि के पावन पर्व पर बड़े धूमधाम से शिव बारात निकाली गयी। शिव बारात खानपुर स्थित साईं मंदिर से होते हुए अमिलहवा चौराहे तक गया शिव बारात में कुछ लोग भगवान शंकर का रूप धारण किए थे। ग्राम प्रधान अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि के मौके पर शिव बारात निकाली गई है ।शिव बारात में मुख्य रूप से आर्यन शुक्ला, संजय वर्मा, नूरी डीजे, राहुल कनौजिया, दीपेश,गोरेलाल गुप्ता, कान्हा,प्रवीण, बृजेंद्र प्रताप सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
मेजा प्रयागराज से सतीस चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने