मटन खरीदने के विवाद में चापड़ से हमला एक कि मौत,

मटन खरीदने के विवाद में चापड़ से हमला एक कि मौत,



मेजा/ प्रयागराज  थाना क्षेत्र के कोहड़ार चौकी अंतर्गत शाहपुर कला गांव में मटन(मांस) के खरीदारी को लेकर धारतार हथियार से अधेड़ की मौत,
मिली जानकारी मुताबिक  बीती रात्रि पप्पू निषाद पुत्र धनीराम निषाद अर्जुन पुत्र राम आसरे गांव के  ही मटन की दुकान पर मटन खरीदने पहुंचे।। जहां शराब के नशे में धुत पप्पू निषाद ने  दुकान दार से कहा कि अर्जुन से पहले मटन मुझे मिलना चाहिए। इसी बात को लेकर  अर्जुन से विवाद चालू हो गया, और गाली गलौज कर हाथापाई करने लगा।  मामले की जानकारी जैसे ही अर्जुन के पिता राम आसरे को हुई तो मौके पर पहुंच दोनों लोगों को शांत कराते हुए बेटे को अपने साथ लेकर जाने लगा, तभी अचानक पप्पू को खून सवार हुवा और पप्पू ने पीछे से रामआसरे के ही सिर पर चापड़ से जोरदार प्रहार कर लहूलुहान कर दिया, रामआसरे  सड़क पर ही तड़पने लगे,मौका देख पप्पू मौके से फरार हो गया, पिता को तड़पता देख अर्जुन के पैरों तले जमी खिसक गई, आनन-फानन में रामआसरे को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने  रामआसरे को  मृत घोषित कर दिया।

मामले की जानकारी जैसे ही मेजा पुलिस व एसपी यमुनापार दीपेंद्र नाथ चौधरी को हुई तो क्षेत्राधिकारी मेजा सहीराम आर्य थाना प्रभारी मेजा राकेश कुमार चौरसिया के साथ मय फोर्स मौके पर पहुंच हत्या आरोपी को गिरफ्तार करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।  परिजनों का रो- रो के बुरा हाल है लोगो की माने तो शाहपुर कला तिराहे के पास हमेसा शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है,

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने