करंट की चपेट में आने से छात्र की दर्दनाक मौत
करछना/प्रयागराज हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छात्र की मौत, परिवार में मचा कोहराम, गुस्साए परिजनों ने मृतक युवक के शव को दुर्घटना स्थल से नहीं उठने दिया जा रहा था, वही मौके पर पहुंचे एसपी जमुनापार के द्वारा परिजनों को काफी समझाया बुझाया गया जिस पर परिजनों ने मांग की गई कि पीडी पावर हाउस के जेई, एसडीओ व लाइनमैन के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए, व मृतक युवक के परिजनों को नौकरी और आर्थिक सहायता दिए जाने के बाद ही मृतक युवक के शव को घटनास्थल से हटाने दिया जाएगा,
जिस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया जिसके बाद परिजनों की मांग को मानते हुए मृतक युवक के भाई अभिषेक शुक्ला की तहरीर पर पीढ़ी पावर हाउस में नियुक्त जेई एस डी ओ व लाइनमैन के विरुद्ध कौंधियारा थाने में आईपीसी 302 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया,
जब कि परिजनों के द्वारा बताया गया कि मृतक युवक अनुज कुमार शुक्ला 16 पुत्र लव कुश शुक्ला सुबह कोचिंग जा रहा था, कि तभी रास्ते में हाईटेंशन तार की चपेट में आने के कारण उसकी मौत हो गई जिसके बाद परिजनों के द्वारा जमकर बवाल काटा गया, जिसको देखते हुए मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।