नशे के बुत बाइक सवार ने मारी ट्राई साइकल में टक्कर विकलांग सहित बाइक सवार भी घायल

नसे के बुत बाइक सवार ने विकलांग को मारी टक्कर

घटनास्थल पर मौजूद लोग

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस की रिपोर्ट

मेजा/ प्रयागराज मेजा थाना अंतर्गत बरी गाँव के समीप बाइक सवार ने एक विकलांग को टक्कर मारी जिस से बाइक की टक्कर से ट्राई साइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और, विकलांग गंभीर  रूप से घायल हो गया, के खानपुर ग्राम सभा अंतर्गत एमएल पब्लिक स्कूल के समीप रात लगभग  आठ बजे  के आस- पास सिकंदर बिंद निवासी हनुमानपर, अमिलहवा अपनी ट्राईसाइकिल से  घर जा रहा था। जैसे ही व ख़ानपुर  एम एल पब्लिक  स्कूल पहुंचा ही था तभी  अचानक बाइक चालक रमेश निषाद अनियंत्रित होकर ट्राईसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे ट्राईसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं विकलांग सिकंदर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना  तुरन्त डायल 112  को  दी, तत्काल डायल 112 आई और इलाज के लिए नज़दीकी हास्पिटल ले गई। स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक चालक  रमेश निषाद पूरी तरह शराब के नशे बुत था।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने