योगी आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप देता प्रशासनिक अमला
मेजा / प्रयागराज सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त है मेजा रोड चौराहे पर उप जिलाधिकारी मेजा रेनू सिंह क्षेत्राधिकारी सहीराम आर्य तहसीलदार दीपिका सिंह कार्यवाहक थाना प्रभारी नित्यानंद सिंह एडीएम प्रशासन सहित प्रशासनिक अमला मेजारोड गोल चौराहे को सजाने संवारने में जुटे।
मेजारोड बाजारों की लौटी रौनक, साफ़ सुथरी सड़के, अतिक्रम युक्त, सड़क, हर चौराहे पर खड़ी है ख़ाकी, कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की तैयारियां पूरी,