जिले में एक लाख किसानों को संघठन से जोड़ेगा भाकियू भानु

जिले में एक लाख किसानों को संगठन से जोड़ेगा भाकियू भानु

किसान पंचायत में जुटे सैकड़ों किसान

एकत्रित किसान


पंचायत में पास किया गया विकास कार्यों के लिये प्रस्ताव

प्रयागराज, कौंधियारा
शनिवार को कौंधियारा ब्लाक के बड़हा गांव में भारतीय किसान यूनियन (भानु) के नेतृत्व में किसान पंचायत आयोजित हुई।
किसान पंचायत में सेमरी, बड़हा व खपटिया से देवरा चौराहे के बीच कच्ची नहर की पटरी को पक्की करने, धान क्रय केंद्र पर धान खरीद करने सहित विभिन्न मुद्दों पर एक प्रस्ताव पारित किया गया। किसान पंचायत में पारित प्रस्ताव को जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा।
निरौंधा न्याय पंचायत के सैकड़ों किसानों के द्वारा राहुल सिंह के नेतृत्व में किसान पंचायत में भारतीय किसान यूनियन (भानु) के नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष राजीव चन्देल का स्वागत किया गया।
किसान पंचायत को सम्बोधित करते हुये मंडल अध्यक्ष राजीव चन्देल ने कहा कि किसानों के हितों और अधिकारों के लिये अब भारतीय किसान यूनियन (भानु) गांव- गांव में सदस्यों की संख्या बढ़ाएगा। आगामी एक वर्षों के भीतर प्रयागराज मंडल में एक लाख किसानों को संगठन से जोड़ने का काम किया जायेगा।



मंडल महासचिव केके मिश्रा ने कहा कि किसानों को जाति-धर्म से उठकर काम करना होगा। आज पूरे देश में किसान संकट में हैं। लेकिन भाकियू (भानु) अब किसानों की लड़ाई लड़ने के लिये चौबीस घंटे तैयार है।
किसान पंचायत का आयोजन भाकियू (भानु) के निरौंधा न्याय पंचायत अध्यक्ष राहुल सिंह ने और अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक एमसी यादव ने किया। वरिष्ठ अधिवक्ताल श्याम सिंह बघेल ने किसान पंचायत में उपस्थित सभी किसानों के प्रति आभार व्यक्त किया। भाकियू (भानु) के ब्लाक अध्यक्ष कौंधियारा दयाशंकर पांडेय, वरिष्ठ अधिवक्ता अवध नारायन तिवारी, नीरज शुक्ला मवैया, महाकाल, सौरभ पांडेय, अनिल बिंद, दीपक सिंह, चिरौंजी लाल, राजेश बिन्द, जगदीश, शत्रुधन बहादुर सिंह, नीलेश प्रताप सिंह, ललन यादव, शिशुपाल यादव, राजवीर सिंह, सौरभ सिंह, भैया जी सहित सैकड़ों उपस्थित रहे।।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने