रेवती रमण ने भाजपा पर की नीतियों पर उठाए सवाल
सपा सम्मान समारोह कार्यक्रम में रेवतीरमण सिंह ने क्या कहा
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कुँवर रेवती रमण सिंह |
मेजा/प्रयागराज मेजा विधानसभा के शिवपुरा में समाजवादी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्यातिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद कुँवर रेवतीरमण सिंह रहे, कार्यक्रम संचालित कर रहे युवानेता हर्षित पाण्डेय के नेतृत्व में मुख्य अतिथि द्वारा पत्रकारों को अंगवस्त्र व शील्ड दे कर सम्मानीय किया गया।
मुख्य अतिथि का माल्यार्पण करते समाजवादी कार्यकर्ता |
लोगो को संबोधित करता समाजवादी युवा नेता संदीप यादव |
रेवतीरमण ने मोदी को आड़े लेते हुए बोला कि नरेंद्र मोदी ने बोला था कि हर इंसान के खाते में पन्द्रह लाख रुपये डालूंगा, मगर किसी के अकाउंट एक भी रुपया नही आया, यहां तक की पूर्व सांसद रेवतीरमण सिंह ने एवीयम मसीन का भी विरोध जताया, उन्होंने कहा यदि इस बार चुनाव एवीयम मसीन से होता है तो मैं चुनाव नही लड़ूंगा, कार्यक्रम में लल्लन सिंह, पप्पू यादव, सन्दीप यादव,मयंक यादव,जान्टी,
दिलावर सिंह, योगेन्द्र प्रताप सिंह,
देशराज सिंह, नीरज सिंह यादव, संजय यादव प्रमुख मांडा, रामदेव निडर, पंचुराम निषाद, राजेश यादव, रामबाबू सिंह यादव, चंद्रशेखर यादव जिले के भर के समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।