ग्रामीणों को समझाने आई तहसीलदार को जाना पड़ा वापस
अंडर पासिंग पुलिया के विरोध में ग्रामीणों का हंगामा, बेरंग वापस हुई तहसीलदार मेजा
ग्रामीणों को समझती तहसीलदार मेजा दीपिका सिह |
मेजा/प्रयागराज: मेजारोड ऊँचडीह के मध्य पड़ने वाले गेट नंबर चौबीस विसहिजन खुर्द में अंडर पासिंग पुलिया बनाने का काम चल रहा है। ग्रामीणों की माने तो यह पुलिया पूर्णतः असफ़ल है, क्यों कि गांव का जलस्तर काफ़ी नीचे है, और इस कारण पुलिया में हमेसा पानी भरा रहता है।
जिससे गाँव के लोग जान जोख़िम में डाल कर रेलवे लाइन से आने जाने पर मजबूर है। कुछ दिन पहले गाँव के लोगो में और कन्ट्रक्सन कर रहे बड़े कर्मचारियों में नोक झोंक हुई। मगर कर्मचारियों ने गांव वालों को क़ानून का हवाला दे कर, दबाना चाहा, मग़र ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर आकर काम को बंद करवा दिया था।
![]() |
तहसीलदार मेजा, व ग्रामीण |
आज तहसीलदार मेजा दीपिका सिंह, व मेजा SHO नित्यानंद मौके पर पहुंच कर ग्रामोनो को समझाने का प्रयास किया, मगर ग्रामीण अंडर पासिंग पुलिया के जगह फ़्लाईओवर बनाने की मांग पर डटे रहे। तहसीलदार मेजा दीपिका सिंह ने ग्रामीणों को सांत्वना दी कि, की हम उच्चाधिकारियों से बात कर के इन समस्याओं के बारे बात करेंगें, और पूरी कोशिश रहेगी कि, फैसला आप सब के सुविधाओं को देखते हुए लिया जाये। वही ग्रामीणों की माने तो उनका कहना है कि, तहसीलदार साहिबा के बातों से सन्तुष्ट नही मिल सकी है, क्यों कि यहां बच्चों के शिक्षाए बाधित है, आपातकालीन स्थिति में मरीजों का उपचार बाधित है, ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह बाधित है, अगर प्रसाशन इस पर कठोर कार्यवाही नही करता तो हम आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे।