एस बी एस एन पब्लिक स्कूल के बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नही - डाइरेक्टर सूर्य प्रकाश त्रिपाठी
समाजसेवी, शिक्षक व पत्रकारों को किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चे |
एस बी एस एन पब्लिक स्कूल व श्री नाथ तिवारी इंटर कॉलेज ख़ानपुर में बड़े धूम- धाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया, जिसमे मुख्यातिथि यज्ञ दत्त शर्मा, व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक मेजा कलेक्टर पाण्डेय रहे। कार्यक्रम का संचालन एस बी एस एन पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल पूजा शर्मा ने किया।
एसबीएसएन पब्लिक स्कूल खानपुर के वार्षिक समारोह व निबंध प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि पाठ्य क्रिया-कलाप ही छात्रों के जीवन को सुधार सकता है। छात्र ही कल के भविष्य है।
स्नातक विधायक ने कहा कि श्री नाथ तिवारी इण्टर कालेज और एसबीएसएन पब्लिक स्कूल के प्रबंधन से जुड़े शिक्षक नेता पंकज तिवारी के परिश्रम और मेहनत के चलते ही उक्त विद्यालय यमुनापार का इकलौता विद्यालय बना हुआ है।
उक्त अवसर पर उपस्थित करछना विधानसभा के पूर्व विधायक आनन्द कुमार उर्फ कलक्टर पाण्डेय ने शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि शिक्षक देश की आगामी भविष्य के शिल्पकार हैं। बिना गुरु के शिक्षा और जीवन दोनों अधूरे हैं।
कार्यक्रम में छात्रों ने कार्यक्रम में आये सभी जनों का मन मोह लिया,
जहाँ हिंदी गीतों में मनोरंजन तो देश भक्ति गानों में अपने ऐक्टिंग( कला) से भावुक भी किया।
देश भक्ति गीत तेरी मिट्टी में मिल जावा..
व संदेशे आते हैं..हमें तड़पाते हैं, चिट्टी न कोई सन्देश जाने वो कौन सा देश जहाँ तुम चले गये। की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समा बांध दिया।
कार्यकतम में में भाग लेने वाले बच्चें, मान्या त्रिपाठी, सौम्या तिवारी, आराध्या त्रिपाठी, निधि तिवारी, ख़ुशी आदिवासी, रागनी कुशवाहा, आकिब, हर्ष, आदि बच्चों ने कार्यक्रम के माध्यम से मंच से लोगो का मनमोह लिया।
मुख्य अतिथि ने निबंध प्रतियोगिता के 55 विजेता प्रतिभागियों को ढ़ाई लाख रुपये का चेक, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
बच्चों के कार्यक्रमो का आनंद लेते स्कूल पब्लिक व अभिवावक |
इससे पहले मुख्य अतिथि यज्ञदत्त शर्मा, अध्यक्षता कर रहे पूर्व करछना विधायक आनन्द कुमार उर्फ कलक्टर पाण्डेय व लोकहित ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जुगमंदरदास अग्रवाल को विद्यालय के प्रबंधक विजय कुमार तिवारी व डायरेक्टर सूर्य प्रकाश त्रिपाठी ने अंगवस्त्रम, प्रतीक चिन्ह व मोमेंटो देकर स्वागत किया। एस बी एस एन पब्लिक स्कूल के मैनेजर विजय तिवारी ने स्कूल के शिक्षक, सुरेश निषाद, अर्पिता शर्मा, नीतू कुशवाहा, साक्षी शर्मा, कुसुम आदि शिक्षकों को भी सम्मानित किया।
कार्यक्रम में शिक्षक विधायक के सुपुत्र प्रवीण त्रिपाठी, श्री रामरुचि त्रिपाठी, डाक्टर अमरेश तिवारी, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, अंशू तिवारी, दिव्यप्रकाश त्रिपाठी, कमलेश पाण्डेय, डाक्टर नीरज यादव, दिलीप सिंह, जितेंद्र पटेल, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद तिवारी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।