चौकी प्रभारी ने चेकिंग कर काटा ई चलान

चौकी प्रभारी ने चेकिंग कर काटा ई चलान
चौकी प्रभारी को देख भागने लगे वाहन


मेजा, प्रयागराज मेजा थानाक्षेत्र के मेजारोड चौराहे पर बेढंग सवारी वाहनों के खड़े होने से जाम की स्थिति बनने से,  चौकी प्रभारी मेजारोड रवि शर्मा  ने गुरुवार सुबह चेकिंग अभियान चलाकर, तीन बसे जिसमे से एक का  नौ हजार, दूसरे का  तीन हजार पांच सौ व  तीसरे  सवारी बस का पच्चीस सौ का और एक पिक आप वाहन का चार हजार आनलाइन चालान कर लगभग 19 हजार रुपये समन शुल्क के रूप में वसूली किया।
मेजारोड चौकी इंचार्ज बसों  का चलन करते हुए



जिसमें ज़्यादातर गाड़ियों के कागज़ात मौके पर नही दिखाया जा सका,  और एक मिनी बस बिना नंबर प्लेट की दिखी, चौकी प्रभारी ने सभी गाड़ियों का काटा ई चलान, चेकिंग अभियान के दौरान सवारी वाहन संचालकों व चालको के बीच घंटों अफरातफरी का माहौल बना रहा।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के मेजारोड़ बाजार में चौकी प्रभारी मेजारोड़ रवि शर्मा ने बाजार में खड़ी चार पहिया वाहनों का आनलाइन चालान काटा। चेकिंग के दौरान वाहन चालकों में हडकंप मचा रहा। आनलाइन चालान मे लगभग 19 हजार रुपये समन शुल्क के रूप में वसूला गया। बता दे कि मेजारोड चौराहे पर आये दिन सड़को पर बेहूदे ढंग से खड़ी गाड़ियों के वजह से जाम की समस्या बनी रहती है। कुंभ मेला को मद्देनजर रखते हुए यह अभियान आगे भी चालू रहेगा।

लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने