डॉक्टर अमरेश तिवारी बच्चों मिले, किया जागरूक
डॉक्टर अमरेश तिवारी वृक्षारोपण करते हुए |
आज प्राथमिक विद्यालय भसुन्दर कला में आयोजित नेहरू युवा केंद्र महात्मा गांधी जी 150 वी जयंती पर स्वच्छ्ता अभियान के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहे, कार्यक्रम में। देश में स्वच्छ्ता पर चर्चा हुई और बच्चों को स्वच्छता के बारे में बताया। अमरेश तिवारी ने बच्चों से मिल कर उनका हाल चाल लिया, और उनके जीवन मे आने वाली कठिनाइयों के बारे में भी बताया, अमरेश तिवारी ने कहा, की बच्चे कल के भविष्य है, जिन्हें हम सब को मिल कर उनको एक नई दिशा दे ताकि उनका आने वाला कल,उनका भविष्य सुरक्षित रहे।
आगे डॉक्टर अमरेश तिवारी ने कहा कि इसका श्रेय हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जाता है,उन्होंने कहा देश स्वच्छ होगा तो स्वस्थ होगा,तथा सभा को संबोधित करते हुए लोगो और बच्चो से अपील किया कि हर ब्यक्ति अपने से जुड़े तीन ब्यक्तियों से स्वच्छ्ता के संदर्भ में बताने को कहा।
कार्यक्रम का संचालन रवि शंकर ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से केबलभ भाई पटेल,जयप्रकाष, महिमा तिवारी,के रास्ट्रीय युवा स्वयं सेवक द्वारा आयोजित किया गया साथ ही साथ 11 पौधे भी लगाए गए।