ग्रामीणों ने किया उपजिलाधिकारी मेजा का घेराव


हमारी मांगे पूरी नही हुई तो करूँगा आमरण अनशन- विजय प्रताप सिंह

ग्रामीणों ने किया उपजिलाधिकारी मेजा का घेराव
तहसील मेजा में बाबा तिवारी, विजय प्रताप, आनंद द्विवेदी, नीरज, सूरज शुक्ला आदि


मेजा/ बिसहिजन  खुर्द रेलवे गेट नंबर चौबीस पर अंडर पासिंग पुलिया  का निर्माण कार्य चल रहा है। बिसहिजन फाटक को बंद करने से व अर्धनिर्माणा पुलिया से बिसहिजन खुर्द, पहाड़पुर रामनगर, केवटहिया, मवैया, निवैया, मटिही, बकचूंदा दर्जनों गांवों का लगभग आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि बीते छह महीनों में आधे-अधूरे बने अंडरपास में पानी भर जाने से आवागमन पूरी तरह  बन्द हो गया है। ग्रामीणों की मानें तो दस किलोमीटर का चक्कर लगाकर आना-जाना पड़ता है।
विजय प्रताप सिंह व ग्रामीण






 ग्रामीणों की मांग है कि  अंडर पास पुलिया के जगह फ़्लाईओवर का निर्माण हो, क्यों कि अंडर पास पुलिया कही भी सफ़ल नही है। जैसे जिगना, पाली आदि बने अंडरपास पुलियो में हल्की बरसात  में भी  पानी भर जाता है।  जिसका विरोध ग्रामीणों ने किया। मगर  रेलवे अधिकारियों ने उनकी एक भी न सुनी। स्थानीय ग्रामीणों ने विजय प्रताप सिंह प्रधानप्रतिनिधि  के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन को उस वक्त बल मिल गया जब बाबा तिवारी आंदोलित किसानों व ग्रामीणों के साथ एसडीएम मेजा का घेराव किया।
उक्त अवसर पर उपस्थित भाजपा नेता सर्वेश तिवारी "बाबा" ने एसडीएम मेजा रेनू सिंह व एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या निदान के लिए विचार किया।



बैठक के बाद एसडीएम मेजा ने बताया कि रेलवे एवं एनटीपीसी दोनों की रेलवे लाइन होने से एक तरफ का कार्य एनटीपीसी एवं दूसरे तरफ का कार्य रेलवे द्वारा कराया जा रहा है। बैठक में भाजपा नेता बाबा तिवारी ने ग्रामीणों की परेशानी का मुद्दा गर्माते हुए कहा कि ग्रामीणों के हितों की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी। प्रधानप्रतिनिधि विजय प्रताप ने कहा कि यदि फ़्लाईओवर न बनकर अंडर पासिंग पुलिया का ही निर्माण कराया गया, तो करूँगा आमरण अनशन।

नाराज़ ग्रामीणों के देखते हुए उपजिलाधिकारी  मेजा ने बताया कि  एनटीपीसी के अधिकारियों से बात  हुई है।
उन्हें बताया गया कि बिना ग्रामीणों के सहयोग के अनुरूप कार्य न कराया जाय। इस अवसर पर मुख्य रूप से शैलेन्द्र कुमार, आनन्द दुबे, सूरज शुक्ल सत्या, नरेंद्र मिश्रा, नीरज पांडेय, बंशीलाल, अंशू बिंद, बलराम व मनोज सहित हजारों की संख्या में किसान व ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने