झलरावती देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने मनाया अपना पहला वार्षिकोत्सव
मेजा/ प्रयागराज मेजा के झलरावती देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम चला, जिसके मुख्यअतिथि समाजवादी पार्टी के करछना विधानसभा के विधायक व पूर्व मंत्री उज्ज्वल रमण सिंह रहे, इस कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत गा कर मुख्यातिथि का स्वागत किया, वही विद्यालय के छात्रों ने इंडियन आर्मी के रूप में माँ तुझे सलाम देश जैसे देश भक्ति गाने पर परफॉर्मेन्स कर के लोगो का मन मोह लिया, बच्चों के द्वारा कुछ ऐसे भी देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिससे कार्यक्रम में शामिल सभी लोग भावुक हो उठे। और वही बच्चों के इस कार्यक्रम को देख कर विद्यालय के प्रबंधक राममणि यादव भावुक हो उठे, उनके आंख से आंसू टपकने लगे।
पूर्व प्रधानाध्यापक राजा राम यादव के अध्यक्षता में कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया , और कार्यक्रम का संचालन प्रेमचन्द्र यादव ने किया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से लल्लन सिंह, श्यामकृष्ण यादव उर्फ पप्पू यादव, हर्षित पाण्डेय, देशराज सिंह, योगेंद्र प्रताप सिंह, प्रमिल यादव, आकाश यादव (शनि ) राजाराम यादव, शशिकांत यादव, डॉ0 एसपी सिंह यादव, राहुल यादव, प्रदीप यादव, विद्यालय के अध्यापकों सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।
श्रीकांत यादव की रिपोर्ट