अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौके पर ही मौत

अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर मौके पर हुई मौत

घटनास्थल पर मौजूद भीड़

 मेजा प्रयागराज :  उरुवा ब्लाक के अंतर्गत तुलापुर निवासी राजकुमार  इलाहाबाद कोरियर का काम करता था। बीते 26 जनवरी को  दो बजे घूरपुर कोरियर  डिलीवरी के लिये गया था।  जैसे ही घूरपुर पहुंचा और बाइक से उतर कर  सड़क पार कर रहा था तभी तेज़ रफ़्तार  अज्ञात वाहन ने टक्कर  मार दिया जिससे  उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर घर पर सूचना दी ।और  लाश पोस्टमार्टम जिला के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम से लाश घर पहुंचने पर कोहराम मच गया प्राप्त जानकारी के अनुसार तुलापुर निवासी इंद्रमणि कुशवाहा के सात बेटों में सबसे छोटा बेटा राजकुमार कुशवाहा उर्फ त्रिशूल नाथ कोरियर का काम करता था।  राजकुमार सोनार का तारा पर ससुराल में रहकर कोरियर का काम करता था और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। लेकिन भगवान कुछ और ही मंजूर था। मृतक  राजकुमार अपने पीछे  दो बच्चें अंकुल आंतिक और पत्नी प्रमिला  को छोड़ गया। बच्चों और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने