मुख्यमंत्री के आने से पहले अन्य दलों की निकलवाई जा रही होल्डिंग


समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की होल्डिंग उतरवाने से सरकार की मानसिकता और बौखलाहट साफ़ नज़र आरही- नितेश तिवारी

मुख्यमंत्री के आने से पहले अन्य दलों की उतरवाई होल्डिंग


होल्डिंग निकाल रहे लोगो से बात करते नितेश तिवारी


मुख्यमंत्री के आने की ख़बर सुनते ही सरकारी कर्मचारियों का विभागीय  कार्य करने का तरीका कछुए से ख़रगोश में तब्दील हो गया, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह का जिला प्रयागराज में 29 जनवरी को आगमन  गंगा रथयात्रा कार्यक्रम में होंगे शरीक, मुख्यमंत्री के आने के पहले से ही, हर जगहों पर काम पर जोर लगा दिया गया है। जहां सड़के कूड़ा दान पड़ी बनी थी, वही आज उन्ही सड़को पर रोजाना छाड़ू  लग रहे है, सड़को के डिवाइडरों को भी पेंट कर के  साफ़  सुथरा दिखाने की भरपूर कोशिश की जा रही है।





जहां प्रसाशन भी टाइट दिखता नज़र रहा है।  और तो और खंभों व  दिवालो पर  दूसरी पार्टी के लगे बैनरों को  निकाल दिया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के युवा नेता नितेश तिवारी ने कहा  की समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ,नेताओ की होल्डिंग उतरवाने से सरकार की मानसिकता और बौखलाहट साफ नजर आती है,  योगी सरकार जनहित के मुद्दे पर पूरी तरह विफल है आज जब जनता इनकी विदाई करने के लिए तैयार बैठी है तो ये विपक्ष के लोगों के आवाज को दबाना चाहते हैं।  नितेश  तिवारी ने आगे बताया कि अगर मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल है तो, भाजपा के पोस्टर बैनरों को क्यों नही निकाला जा रहा है, समाजवादी पार्टी के बैनर ही क्यों निकाले जा रहे है।
अखिलेश यादव के साथ नितेश तिवारी






29 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा एवं जलशक्ति मंत्री का गंगा रथयात्रा कार्यक्रम यमुनापार जिलाध्यक्ष जी के नेतृत्व मे 29.1. 2020 रूट एवं समय
बसखुडी मांडा से शुरुवात होगा।

इन जगहों पर  होगी सभा,  मांडा, ऊंचडीह, मेजारोड.भीरपुर रामपुर, उनाइटेड कालेज

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने