ऐसे पुलिसकर्मि बहुत कम ही देखने को मिलते है- ब्यापार मण्डल अध्यक्ष मेजा पप्पू उपाध्याय
बाइक सवार घायलों को ख़ुद अपनी बाइक से लाये हॉस्पिटल,लोगो मे इस पुलिसकर्मी की चर्चा
मेजा/प्रयागराज मेजा थाना क्षेत्र के बंधवा गांव के समीप दो बाइक सवार पेड़ से टकराये बताया जा रहा है कि दोनों युवक संदीप कुमार निवासी जसरा, अजय पटेल, शराब के नशे में चूर थे। दोनो एक ही बाइक से साथ में सिकरा चौराहे से प्रयागराज जा रहे थे। मगर जैसे ही दोनों बाइक सवार बधंवा गांव के समीप पहुंचे ही थे की, असंतुलित होकर सीधे पेड़ से जा भिड़े। बाइक की रफ़्तार तेज़ होने की वजह से दोनो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। रास्ते से गुजर रहे व्यापार मंडल मेजा अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय व रितेश द्विवेदी ने इसकी सूचना तत्काल चौकी प्रभारी मेजारोड़ रवि शर्मा को दिया। मेजारोड चौकी प्रभारी रवि शर्मा ने मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों में एक की स्थिति गंभीर देखते हुए आनन फानन में अपनी बाइक पर लादकर उपचार के लिए एक निजी हास्पिटल ले गये, जहां घायलों को एडमिट किया जा सका।
जहाँ एक की हालत नाजुक बनी हुई थी। ग्रामीणों की मानें तो दोनों शराब के नशे में पूरी तरह से बुत थे। मग़र चौकी प्रभारी रवि शर्मा के इस संवेदनशीलता, मानवता को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ।