ऑनलाइन के विरोध में निकाली गई रथ यात्रा
मेजारोड, प्रयागराज। ऑनलाइन ब्यापार के विरोध में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के द्वारा ऑनलाइन ट्रेडिंग बंद करने के समर्थन में व देश के खुदरा व्यापारी को बचाने तथा रोजगार बचाने के लिए राष्ट्रव्यापी व्यापार बचाओ रथयात्रा का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता के संबंधों में 15 दिसंबर को कानपुर के फूल बाग मैदान से कूच किया गया। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन रथ यात्रा जैसे ही मेजारोड चौराहे पर पहुंचा। तो मेजारोड के व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय व ब्यापार मण्डल उपाध्यक्ष आकाश पाण्डेय ,कृष्ण दास गुप्ता, व मेजा ब्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने रथ यात्रा में शामिल सभी का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।
स्वागत के पश्चात अमित गुप्ता ने बताया कि ऑनलाइन ब्यापार के वजह से हम छोटे खुदरा ब्यापारियों की आने वाले समय मे केंद्र सरकार के नीतआयोग के अनुसार , जैसे कपड़े व मोबाइल का ब्यापार तमाम दुकानें बंद करवा दी जाएंगी। यह रथ यात्रा ब्यापारियों भाइयो के हित के लिए निकाली गई है, अभी भी समय है। हमे जाग जाना चाहिए, नही तो हमारा आने वाले समय हम ब्यापारी को भुखमरी के कगार पर लादेगा, इस लिए हमे साथ में इन ऑनलाइन ब्यापार जैसे, एमोजान, फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन ब्यापार का पूरी तरह से विरोध करना पड़ेगा, और सरकार को हम ब्यापारियों के ऊपर भी ध्यान देना होगा।
बड़ी कंपियो से मिल कर सरकार ने ऑनलाइन ब्यापार को तवज्जो दे रख्खाव है। श्री गुप्ता ने आगे कहा कि हम अपने देश के सभी नागरिकों से अपील करते है कि। आप ऑनलाइन ब्यापार को बढ़ावा न दे, अपने नज़दीकी बाजारों से सिर्फ दुकानों पर ही खरीददारी करें। अपने देश के ब्यापारियों के बारे में सोंचे, क्यों कि जब नवरात्रि आता है तो चन्दा, ब्यापारी देता है। मन्दिर, मस्जिद का चन्दा ब्यापारी देता है। कोई ऑनलाइन वाले जमीनी स्तर से आप के साथ खड़े हुये है। क्या एमाजोंन फ्लिपकार्ट से कोई ब्यक्ति चन्दा माँगने जायेगा क्या। अगर चला भी गया तो क्या, मदद हो पाएगी क्या। नही क्यों कि ऐसा सिर्फ आप के क्षेत्र के ब्यापारी ही कर सकते है।
ये ऑनलाइन वाले लुटेरे नही। आगे अमित गुप्ता ने बताया की बैंक आफ अमेरिका गैरिल लिंच की रिपोर्ट के अनुसार 700 अरब डालर का रिटेल बाजार जिसमें 90% जिम्मेदारी असंगठित क्षेत्र के ज्यादातर मोहल्लों में स्थित दुकान और संस्थानों की है। भारत में लगभग 7 करोड व्यापारी हैं, लगभग 28 करोड लोगों को रोजगार देने का काम करते हैं। देश के राजस्व में 35% योगदान देश के खुदरा व्यापारियों का है, लेकिन आज देश के व्यापारियों की दिक्कतें दिन पर दिन बढ़ती चली जा रही है। जिससे प्रतिदिन रोजगार घट रहा है, और खुदरा व्यापार समाप्त होता जा रहा है। जिस तरफ से ऑनलाइन ट्रेडिंग (ई.व्यापार) संपूर्ण देश में विकराल रूप लेती जा रही है, उससे खुदरा व्यापार करने वाले व्यापारियों के लिए संकट का सामना करना पड़ रहा है।
व्यापार मंडल मेजारोड संरक्षक ईंजीनियर नित्यानंद उपाध्याय, अध्यक्ष विष्णु कांत उर्फ पप्पू उपाध्याय, सलाहकार कृष्ण दास उर्फ नाथू गुप्ता, मंत्री ओपी पाण्डेय, उपाध्यक्ष आकाश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष सागर गुप्ता, सचिव अजय तिवारी, नागर गुप्ता, राकेश पांडे व लल्लूराम केशरी सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।
रथयात्रा का नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन अमित गुप्ता द्वारा किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष नलिनी सिंह, ओंकार नाथ केसरवानी प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन व सतीश चंद्र केसरवानी अध्यक्ष इलाहाबाद गल्ला-तिलहन व्यापार मंडल उपस्थित रहे। समयाभाव के चलते रथयात्रा के भारतगंज कार्यक्रम को रद्द कर रात्रि विश्राम में परिवर्तित किया गया।