ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन, खिलाड़ियों से लिया परिचय

क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन, खिलाड़ियों से लिया परिचय


मेजा/प्रयागराज:  मेजा के समाजसेवी सूरज शुक्ला सत्य के द्वारा लेहडी  ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट  का उद्घाटन किया गया,  और  खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया,  इस मौके पर डॉक्टर अमरेश तिवारी सहित क्षेत्र के तमाम समाजसेवी मौजूद रहे। सूरज शुक्लव सत्या ने बताया कि सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारा बढ़ने के साथ साथ युवाओ में शारीरिक एवं सामाजिक विकास होता है। युवाओ को मिल कर एक टीम की तरह काम करने की प्रेरणा भी ऐसे आयोजनों से होती है। आज लेहडी गांव में ऐसे ही एक क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ कर युवाओ का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मेजा के क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने