एस पी स्टील ओझा बन्धु द्वारा गरीबो को बांटा गया कंबल

सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने शनिवार को सोरांव गांव में समाजसेवी संतोष ओझा व प्रभाकांत ओझा बंधु द्वारा आयोजित कंबल वितरण किया गया




मेजा प्रयागराज: मेजा तहसील के अंतर्गत मेजा रोड में मुख्य अतिथि उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों में कंबल वितरण पुनीत कार्य है। आगे कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महज छह साल में ही जितना विकास कार्य कर दिया उतना अन्य सरकारों ने मिलकर भी नहीं किया। करोणों गरीबों को स्वास्थ्य, शौचालय व आवास देकर उनके जीवन को सवारने का कार्य बिना भेदभाव के किया। प्रोफेसर जोशी ने कहां कि प्रधानमंत्री ने 50 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज का छतरी दे दिया। जिससे पूरी दुनिया अचंभे में है कि ऐसा कैसे कर दिया। छह महीने में साठ लाख लोग उक्त सुविधा का लाभ उठा चुके हैं। रोजगार के क्षेत्र में महिलाओं के रोजगार श्रृजन का कार्य हो रहा है। सांसद न कहा कि मोदी के विकास कार्य से विपक्ष बौखला गई है। विपक्ष एनआरसी पर झूठा हल्ला मचा रही है। देश के लोगों को भ्रमित कर रही है। सरकार ने पाकिस्तान, बांग्लादेश से आने वाले हर हिन्दू-मुसलमानों को नागरिकता दे रही है लेकिन कागजी कार्रवाई तो करनी पड़ेगी। दुनिया के हर देश में नागरिकता का सर्टीफिकेट मिलता है। इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर सांसद के पहुंचने से पहले मेजा तहसील सीमा पर पंकज द्विवेदी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में युवा बाइक लेकर आगवानी करने पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर आयोजक संतोष ओझा उर्फ बाबा, प्रभा शंकर ओझा उर्फ रिंकू व वरिष्ठ पत्रकार मुनेश्वर मिश्रा ने गुलदस्ता व बुके देकर स्वागत किया। सांसद ने लगभग चार सौ लोगों के कंबल वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता राजबल्लभ तिवारी ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रेम शंकर शुक्ला उर्फ मुन्नन शुक्ला, भाजपा युवा नेता सर्वेश तिवारी उर्फ बाबा तिवारी, सरस्वती प्रभाकरजी महाराज, वरिष्ठ समाजसेवी विजयकान्त मिश्रा, रविशंकर शुक्ला, दिनेश तिवारी, श्याम नारायण शुक्ला उर्फ लोलारक, कलयुग तिवारी, विपुल शुक्ला, बार एसोसिएशन के मंत्री राजकुमार तिवारी, बृजेश पाण्डेय, बुलबुल तिवारी, रामश्रृंगार शुक्ला उर्फ सोंटा गुरू, रामजनक पाल, अंबुज मिश्रा, बबलू मिश्रा, दिनेश मिश्रा, शिवजी मिश्रा उर्फ ढबलू गाना, मेजारोड व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने