सांसद से मिले ब्यापार मण्डल अध्यक्ष मेजा
मेजा/ प्रयागराज: सांसद प्रयागराज रीता बहुगुणा जोशी पहुंची मेजा, ब्यापार मण्डल मेजा के अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय से मिली, क्षेत्र की जानकारी लेते हुए सांसद कोरांव के लिए निकली, मेजा में ब्यापार मण्डल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय से मिलने पर मेजा अध्यक्ष द्वारा मुख्य दो समस्याओं के बारे में बात की, लगातार चली आरही बड़ी समस्या जो मेजारोड बाजार में शौंचालय की समस्या मनी हुई है।
मेजा में नये ब्यापार मण्डल अध्यक्ष बनते ही पप्पू उपाध्याय ने अपनी अध्यक्षता में सपथ समारोह के दिन से ही बाज़ार के समस्याओं को बड़ी गंभीरता से लेते हुए देखा गया। आज संसद जी से मुलाकात के दौरान श्री उपाध्याय ने मेजारोड बाज़ार में शौंचालय व मेजारोरोड में स्ट्रीट लाइट की मांग की, सांसद रीता जोशी ने बताया कि आप ज़मीन की ब्यवस्था करिये शौंचालय का कार्य पूरा होगा, जो भी समस्या है वह दूर हो जाएगी, आगे सांसद रीता जोशी ने बताया की ज़मीन के आभाव से शौचालय न बन पाने का मुख्य कारण है। इस बात पर ब्यापार मण्डल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय ने कहा कि जब तक ज़मीन की ब्यवस्था नही हो पा रही है तब तक मोबाइल शौंचालय का प्रबंध कराया जाए। बाज़ार में दुकानदारों की माने तो उनका कहना है कि, नये अध्यक्ष के एक्टिव रहने से मेजा ब्यापारियों को मजबूती मिल रही है।