बेरोजगारी व भ्रस्टाचार के ख़िलाफ़ बनी अवसान हिन्दी फ़िल्म कल दिखेगी सिनेमाघरों में

बेरोजगारी व भ्रस्टाचार के ख़िलाफ़ बनी अवसान हिंदी फिल्म कल होगी रिलीज़
Avsaan prayag media present, new film
Avasan film trailer



 प्रयाग मीडिया  बैनर तले बनी हिंदी मूवी अवसान  कल  दिखेगी सिनेमाघरों में, यह फ़िल्म समाज मे बेरोजगारी व भ्रास्टाचार को देखते हुए बनाई गई है, जो  सत्रह जनवरी को प्रयागराज, नोएडा, बनारस जैसे कई जिलों में रिलीज़ होगी। फ़िल्म निर्माता हरीशंकर शर्मा ने बताया कि यह फ़िल्म बेरोजगारों व इंजीनियरो के जीवन पर बनाई गई है। जिसने यह दरसाया गया है कि आज के इस युग मे एक पढ़ा लिखा युवा नौकरी ढूढने के लिए दर, दर की ठोकरे खाता है। और  भ्रष्टाचार की लपेट में आकर नौकरी पाने की आस में रिस्वस्त खोरों के गिरफ्त की दलदल में फंसता जा रहा है। फ़िल्म ख़ास कर युववाओ के लिए बनाई गई है।


 जो एक सच्ची घटनाओं के आधार पर फ़िल्म को दरसाया गया है। हाल ही में मूवी का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़ किया गया था, जो लोगो मे काफ़ी पसन्द किया गया।  बता दे कि अवसान फ़िल्म की शूटिंग ज़्यादातर  उत्तर प्रदेश में ही सूट किया गया है। अब देखना यह है कि अवसान परदे पर किस तरह जलवा बिखेरेगी।


आगे पढ़े : पहली पत्नी होने के वावजूद युवक ने किया दूसरा निकाह

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने