माघ मेले में किसानों का होगा महापंचायत देखे ख़ास रिपोर्ट

-माघ मेले में एक लाख किसान करेंगे किसान महापंचायत



-13,14 व 15 जनवरी को परेड ग्राउंड में आयेंगे किसान
-- आज  ३१ दिसम्बर, मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (भानू) की नैनी स्थित टोलप्लाजा पर एक बैठक आयोजित हुई। इस दौरान प्रयागराज में 13,14 व 15  जनवरी 2020 को होने वाली राष्टीय किसान महापंचायत  की तैयारी की प्रगति की समीक्षा की गई । उपस्थित पदाधिकारियों ने माघ मेला परेड ग्राउंड में उपरोक्त तिथियों में आयोजित होने वाली राष्टीय किसान महापंचायत के आयोजन के लिये हर संभव सहयोग का भरोसा दिया. मंडल अध्यक्ष डा. बीके सिंह ने कहा कि हर वर्ष की ही तरह आगामी माघ मेले में 13,14 व 15 जनवरी को भारतीय किसान यूनियन (भानु ) की राष्टीय किसान महापंचायत आयोजित होगी। इस महापंचायत में देश भर से एक लाख किसान पहुंचेंगे। महापंचायत में उपस्थित सभी किसान भाइयों व बहनों के रहने, खाने की व्यवस्था भारतीय किसान यूनियन (भानु ) की प्रयागराज मंडल कार्यकारिणी करेगी।
 आज की बैठक में भारतीय किसान यूनियन( भानु) संगठन का मंडल में विस्तार भी किया गया, जिसमें पुनीत मिश्रा जी को मंडल सचिव ,नरेन्द्र आदिवासी को जिला महासचिव,विजय शंकर पाण्डे को जिला उपाध्यक्ष ,पुष्पराज सिंह को ब्लाक अध्यक्ष जसरा नियु्क्त किया गया । इन सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन के उद्देश के बारे मे मंडल उपाध्यक्ष राजीव चन्देल जी एवं मंडल महासचिव के के मिश्रा जी ने जानकारी दी ।
वहीं युवा जिला अध्यक्ष हस्मत उल्ला ने किसान महापंचायत के लिये संभावित खर्च से संबन्धित कोष के बारे में जानकारी दी ।
इस अवसर पर मंडल संरक्षक  फूलचंद्र दुबे, मंडल अध्यक्ष डा०बी के सिंह, मंडल उपाध्यक्ष राजीव चन्देल, मंडल महासचिव के के मिश्रा,मंडल सचिव आरएल डी दुबे, मंडल महामंत्री श्याम सूरत पाण्डे,जिला उपाध्यक्ष इन्द्रेश कुमार,युवा जिला उपाध्यक्ष अविनाश श्री वास्तव,युवा जिला अध्यक्ष हस्मत उल्ला,जिला संरक्षक दुकान जी,ब्लाक अध्यक्ष धनुपुर भोला शंकर यादव एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने