हरिजनबस्ती में रास्ते के विवाद को लेकर साजिश के तहत तोड़ी गई डा. भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति
मेजा/प्रयागराज ग्रामीणों का बयान लोगों को फंसाने के लिए साजिश के तहत तोड़ी गई डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति ।
मेजा थाना के अंतर्गत सोनाई गांव निवासी बृजलाल हरिजन (ऑडिटर) का उनके पड़ोसी दीनानाथ हरिजन का रास्ते को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है। एक सप्ताह पूर्व दीनानाथ ने बृजलाल के घर पर धावा बोल कर मारपीट करते हुए कबीर सहित अन्य पत्थर की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया था।
सूचना पर इलाकाई पुलिस दीनानाथ आदि को गिरफ्तार कर लिया था।
जिन्हें जमानत पर छोड़ा गया था। बृजलाल का आरोप है कि गुरुवार की रात में दीनानाथ, गोरेलाल व योगन्द्र हरिजन ने उनके घर पर धावा बोल और परिजनों की पिटाई कर डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसकी सूचना 112 नंबर पर दी गई जिससे पुलिस महकमा सकते में आ गया ।
मौके पर पहुंचे एसपी यमुनापार दीपेंद्र नाथ चौधरी के साथ क्षेत्राधिकारी मेजा साही राम आर्य व मेजा थानाप्रभारी अशोक कुमार दुबे मय फोर्स मौके पर पहुंचकर तफ्तीश करते हुए , टूटे हुए अंबेडकर साहब की प्रतिमा को बनवाने का आदेश किया ।एसपी यमुनापार ने कहा कि मंदिर के कस्टोडियन की तरफ से तहरीर मिलने वाली है। जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
ऑडिटर और दीनानाथ के बीच काफी समय से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। उक्त जमीन को ऑडिटर अपनी भूमिधरी जमीन बताता है। ग्रामीणों का कहना है कि रास्ते की जमीन पर मंदिर निर्माण ही विवाद की जड़ है, जिसे बृजलाल तूल दे रहा है। फिलहाल मामला मेजा पुलिस और तहसीलकर्मियों के गहन जांच का विषय बन चुका है।