*चारे के अभाव में सरकार द्वारा बनाए गए बाड़े मैं हो रही गायों की मौत*
प्रयागराज/ जसरा- शासन द्वारा भले ही आवारा घूम रहे गौवंश के लिए सरकारी गौशालाओं का निर्माण कराया गया है |
पर आज गौशालाओं का यह हाल है कि गौशाला में रहने वाले ज्यादातर गोवंश चारे के अभाव में या तो अपना दम तोड़ दे रहे हैं या फिर वह भूख प्यास से तड़प रहे हैं |
कुछ इसी प्रकार का हाल है जसरा विकास खंड के अंतर्गत संचालित हो रही रेरा ग्राम सभा में बनी गौशाला का जहां पर दर्जनों गोवंश चारे के अभाव में मर गए |
वही ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि इस समय प्रतिदिन तीन से चार गाय हर रोज मर रही है | जबकि ग्राम प्रधान के द्वारा गौशाला में चारा उपलब्ध न कराए जाने के कारण ज्यादातर गाय मरणासन्न अवस्था में पहुंच चुकी है |
वहीं शासन का ध्यान इस गौशाला पर तनिक भी नहीं जा रहा है |