गंगा की निर्मलता एवं अविरलता हेतु एक दिवसीय सामूहिक उपवास
नैनी ( प्रयागराज ) गंगा महासभा प्रयागराज द्वारा गंगा की निर्मलता व अविरलता को लेकर आगामी रविवार को नैनी,अरैल पक्का घाट पर एक दिवसीय सामूहिक उपवास आयोजित है।
उक्त जानकारी देते हुए महासभा के महामंत्री (संगठन) गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि वर्षों से विभिन्न सरकारो, संस्थाओ व सन्त महात्माओ द्वारा किये जा रहे अथक प्रयास व त्याग के बावजूद भी गंगा दिन प्रतिदिन अस्वस्थ अथवा मैली होती जा रही है, ऐसे मे हम सब की भी कुछ जिम्मेदारी बनती है।
गंगा महासभा द्वारा छः सूत्री माँग पत्र जिसमे गंदे नाले को सीधे गंगा , यमुना मे गिरने से रोकने, सीवर व नाले के पानी को ट्रीटमेंट करके पावर प्लांट, रेलवे, कृषि कार्य हेतु दिये जाने, अरैल, फाफामऊ, झूसी मे शवदाह गृह के निर्माण, दुर्गा देवी व देवताओ की प्रतिमा के विसर्जन हेतु कृतिम तालाबो का निर्माण, गंगा यमुना तट पर बने पक्के घाटो की नियमित सफाई की व्यवस्था तथा स्नानघाटो के समीप शौचालय निर्माण के सम्बन्ध मे शासन, प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। इसी परिपेंक्ष मे आगामी 15 दिसम्बर रविवार को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक एक दिवसीय सामूहिक उपवास अरैल पक्काघाट नैनी मे सच्चा आश्रम के सामने आयोजित है।
श्री सिंह के अनुसार 15 दिसम्बर को प्रातः 10 से 12 बजे तक उद् घाटन, उद्बोधन, 12 से 2 बजे तक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी, पर्यावरणविद् तथा विशेषज्ञो द्धारा परिचर्चा की जायेगी, साथ ही 2 से 5 बजे तक स्कूल, कालेज के छात्रो के साथ संवाद व जागरूकता पर चर्चा होगी। तत्पश्चात गंगा आरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
ऐसे पुनीत अवसर पर गंगा महासभा के पदाधिकारियो ने सभी जागरूक लोगो से सक्रिय सहभागिता की अपील की हैं।
अपील करने वालो मे महासभा के प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र तिवारी, जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद पाण्डेय, महामंत्री अनिल मिश्रा,एवं प्रवीण तिवारी शामिल रहे।