व्यापार बचाओ रथयात्रा की हुई बैठक

*ब्यापार बचाओ रथयात्रा की हुई बैठक*



सिरसा/प्रयागराज-  नगर पंचायत सिरसा में व्यापार मंडल अध्यक्ष चंद्र प्रकाश केसरी की अध्यक्षता में व्यापार बचाओ रथयात्रा को लेकर बैठक की गई ।

जन उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बैठक में उद्योग व्यापार संगठन के व्यापार बचाओ रथयात्रा पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि  पन्द्रह दिसंबर को कानपुर के फूलबाग से रथयात्रा का शुभारंभ होगा।

जिसमें चौबीस  दिसंबर को सिरसा व्यापारियों की ओर से रथ यात्रा का स्वागत किया जायेगा और नुक्कड़ सभा के द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा।
रथयात्रा सैदाबाद के रास्ते गंगा पुल से होते हुए नगर पंचायत सिरसा पहुंचेगी।

बैठक में मुख्य रूप से सभासद अंकित केसरी, सभासद प्रतिनिधि कल्लू केसरी, सत्य प्रकाश गुप्ता, ओमकारनाथ सेठ, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, सतीश चंद केसरवानी, ओंकार केसरी, प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार संगठन राजकुमार शायरी, राकेश सेठ, गोलू, जगदीश यादव, पिंटू सेठ, पिंटू सेठ सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने