आँधी गांव में चालीस वर्षो बाद रास्ता बनने से ग्रामीणों में खुशी*
माण्डा,प्रयागराज: माण्डा ब्लॉक के आँधी ग्राम प्रधान गौरीशंकर यादव के कार्यो की प्रसंशा ग्रामीणों द्वारा प्रसंशा आये दिन सुनने को मिलती है। ग्रामसभा के विकास के लिए उक्त प्रधान ने अब तक 40 वर्षो का रिकार्ड तोड़ दिया है। बता दें की आँधी में 40 वर्षो से बदहाल अवस्था पड़े मार्ग को इंटरलॉकिंग के सम्बंध में समाजसेवी शीलू उपाध्याय ने सप्ताह पूर्व प्रधान गौरीशंकर यादव से वार्ता किया। वही प्रधान द्वारा उक्त मार्ग के इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू करा दिया गया। प्रधान प्रतिनिधि शशिकांत बिन्द ने बताया की उक्त मार्ग प्रधान के सौजन्य से बनाई जा रही है। वही उक्त मार्ग का इंटरलॉकिंग कार्य शुरू होने से समूचे ग्रामीणों से प्रधान गौरीशंकर यादव की प्रसंशा की है और ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।