उल्टे पाँव लौटी तहसीलदार एस डी एम से तीखी नोखझोक ।
प्रयागराज मेजा भारी बरसात एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा की मांग को लेकर आज किसानों ने मेजा के इटवा कला गांव में धरना दिया भारतीय किसान यूनियन (भानु) के मंडल उपाध्यक्ष राजीव चंदेल ,मंडल महासचिव के के मिश्रा।जिला उपाध्यक्ष इंद्रेश कोल के नेतृत्व में जुटे हजारों किसानों के बीच पहुंचे तहसीलदार मेजा से किसानों ने वार्ता करने से इंकार कर दिया। जिससे तहसीलदार को उल्टे पांव भाग खड़ी हुई धरने पर बैठे किसानों ने कहा कि वह एस डी एम से वार्ता करेंगे करीब एक घंटे बाद धरना स्थल पर पहुंची तो किसानों ने उन्हें घेर लिया किसानों की काफी नोकझोंक हुई ।किसानों ने कहा कि 5 दिन हो गए हैं बारिश और ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसल को देखने कोई भी अधिकारी या कर्मचारी नहीं आया।
ओलावृष्टि से क्षेत्र के करीब 300 पशुधन तथा खेत में जलजमाव के कारण रही है सड़ गया है सरसों के पौधे अतिवृष्टि के कारण पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त होते हैं। किसानों ने कहा कि कल से कल से शुरू नहीं हुआ किसान डी एम का घेराव करेगे।इस पर एसडीएम अनुत्तरित थी इसके बाद किसानों के बाद दबाव के बाद एसडीएम खेतों में जाकर भारी बारिश और ओलावृष्टि से हुई नुकसान को देखा।
खेतों से लौटने के बाद किसानो ने एस डी एम को रोक लिया जब एस डी एम ने आश्वासन दिया की कल से सर्वे प्रारंभ हो जाएगा तब किसानो ने उन्हे जाने दिया । किसानों ने इस लड़ाई को अंजाम तक ले जाने का संकल्प लिया और शासन द्वारा हो रही अनदेखी के खिलाफ जनता में आक्रोश है किसानों के साथ में क्षेत्र के कई गांव के प्रधान किसान आंदोलन को चढ़ बढ़कर हिस्सा लिया मुख्य रूप से अध्यक्ष शरणजीत भूर्तियां, खरका खास प्रधान राम अभिलास ,चांद खम्हरिया प्रधान नारायण पांडे ,संजय सिंह प्रधान ढेरहन, पूर्व प्रधान कन्हैया शुक्ला कमलेश पाल के साथ इंद्रनाथ भूर्तियां ,त्रिलोक पाल,हवलदार सिंह,रमाकांत बिंद,राय गोविंद यादव ,नागेंद्र यादव ,बबल सिंह ,सुनील सिंह ,राम प्रभाव ,उमाकांत भूर्तियां, रामपति पटेल ,हेमराज सिंह, राकेश पटेल ,कलेक्टर तिवारी, बच्चा सिंह ,बसंतराज पांडेय एवं हजारों की संख्या में पीड़ित किसान उपस्थित रहे ।आंदोलन का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन (भानू) के मेजा ब्लॉक अध्यक्ष शंकराचार्य ने किया तथा संचालन ब्लॉक उपाध्यक्ष नागेश्वर मिश्रा ने किया।