मुखबिर के सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने 54 पेटी अवैध शराब सहित स्कार्पियो कब्जे में लिया


मेजा/ प्रयागराज- जिला आबकारी अधिकारी संदीप बिहारी मोडवेल के निर्देश पर बीते मंगलवार  रात्रि नौ बजे,  मेजा सर्कल के आबकारी  निरीक्षक मैथलीशरण सिंह व, आबकारी  इंद्रजीत गर्ग हमराही स्टॉफ़ विनोद कुमार सिंह प्रधान आबकारी सिपाही व थाना मेजा के उपनिरीक्षक  नित्यानंद सिंह व आत्माराम पाण्डेय, मय स्टाफ़  की टीम ने  ख़ास मुखबिर  की सूचना पर मेजा के टोंस नदी के पुल के पास घेरा बन्दी कर के  अवैध शराब बावत की चेकिंग कर रहे थे। 


तभी एक  तेज़ रफ़्तार स्कार्पियो यूपी70 ई ई 7706 चेकिंग लगाई आबकारी टीम को रौंदते भाग जाने की कोशिस की।  मगर तत्काल आबकारी टीम ने तेज़ रफ़्तार स्कार्पियो का पीछा किया पुल के कुछ ही दूरी पर  सुनसान रास्ते व अंधेरे का फ़ायदा उठा कर  स्कार्पियो सवार स्कार्पियो छोड़ भाग निकले मग़र  गाड़ी की तलासी लेने पर गाड़ी से 54 पेटी अवैध बांबे विस्की बरामद हुई। इस मुहिम में आबकारी टीम को बड़ी सफ़लता तो मिली मग़र  उप निरक्षक मैथलीशरण सिंह व हमराही सिपाही  आंशिक रूप से घायल हो गये। बरामद अवैध शराब के परिवहन में वाहन के प्रयोग व  चेकिंग टीम के ऊपर जान लेने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने के प्रयास के आधार में गाड़ी मालिक मीना देवी पत्नी राजेश कुमार,पलाईन लालगोपालगंज, प्रयागराज तथा अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध थाना मेजा में धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व धारा 307  मुक़दमा दर्ज़ कर दिया गया।  आगे आबकारी टीम की लगातार चेकिंग जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने