खानपुर में ग्रामवासियों ने जलाया अलाव

खानपुर में ग्रामवासियों ने जलवाया अलाव

खानपुर में  अलाव जलाया गया


खानपुर गाँव में प्रशासन की उदासीनता के बीच ग्रामवासियों ने खुद जलाया अलाव, राहगीरों को मिली राहत

मेजा/प्रयागराज।
जहाँ एक ओर पूरा प्रदेश भीषण शीतलहर और गलन से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन की लापरवाही फिर एक बार उजागर हो गई है। प्रयागराज जनपद के मेजा तहसील अंतर्गत विकासखंड उरुवा के खानपुर गाँव में जब प्रशासन की ओर से अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई, तो ग्रामवासियों ने खुद आगे बढ़कर अलाव जलाया।

गौरतलब है कि इस ठंड में अब तक मेजा क्षेत्र में एक व्यक्ति की ठंड से मौत की खबर भी सामने आ चुकी है। इसके बावजूद अब तक न तो नगर निगम और न ही तहसील प्रशासन की ओर से किसी स्थान पर अलाव की व्यवस्था की गई है।

ऐसे हालात में खानपुर गांव के समाजसेवियों और युवाओं ने आपसी सहयोग से पहल की, और गांव के मुख्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की। राहगीरों, बुजुर्गों और छोटे बच्चों को इससे राहत मिली और ग्रामीणों ने भी राहत की साँस ली।

ग्रामीणों ने बताया कि:

"जब प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह नाकाम हो गया, तब हमने सोचा कि हम खुद कुछ करें ताकि हमारे गाँव के लोगों को राहत मिले।"

अलाव जलाने में सहयोग देने वालों में प्रमुख रूप से ये लोग शामिल रहे:

  • राजकुमार कुशवाहा
  • तेजबहादुर गुप्ता
  • गुड्डू
  • ननकऊ
  • शैलेश पाल
  • सूर्यबली गुप्ता
  • श्याम बहादुर गुप्ता
  • सतीश चंद्र गुप्ता (वरिष्ठ समाजसेवी)

ग्रामीणों द्वारा इस पहल की जमकर सराहना की जा रही है और सोशल मीडिया पर भी लोगों ने प्रशासन को आड़े हाथों लिया है।

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सभी प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए ताकि किसी और को ठंड का शिकार न होना पड़े।


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने