खानपुर में ग्रामवासियों ने जलाया अलाव

खानपुर में ग्रामवासियों ने जलवाया अलाव




मेजा /प्रयागराज विकास खंड उरुवा के खानपुर गाँव मे ग्राम वासियों के सहयोग से अलाव जलाया
गया।

बता दें कि इतनी गलन और ठंड पड़ने के बावजूद भी प्रशासन के द्वारा कहीं भी अलाव नही जलाया गया जबकि मेजा में ठंड से एक आदमी की जान भी जा चुकी है।

 लोगों ने कहा कि जब प्रशासन नही अलाव जालवायेगा तो ग्रामवासियों ने गांव के कई लोगों से सहयोग लेकर अलाव जलवाया जिससे आने जाने वाले राहगीरों ने भी राहत की साँस ली  और लोगों के द्वारा किये गए कार्य की प्रशंसा भी किया गाँव के जिन लोगों ने अलाव जलवाने में सहयोग किया  राजकुमार कुशवाहा,तेजबहादुर गुप्ता,गुड्डू,ननकऊ,शैलेश पाल,सूर्यबली गुप्ता,श्याम बहादुर गुप्ता,सतीश चंद्र गुप्ता वरिष्ठ समाजसेवी रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने