मरते दम तक मेजा के नवजवानों व किसानों के लिए लड़ता रहूंगा- डॉक्टर अमरेश तिवारी
मेजा/ प्रयागराज: ब्लाक प्रमुख मेजा से लड़ने वाले प्रत्याशी डॉक्टर अमरेश तिवारी ने जंग के मैदान में उतरते नज़र आरहे है, लगातार कर रहे लोगो से जन संपर्क, पूरे शिक्षक समाज का मिल रहा सहयोग, बता दे कि डॉक्टर अमरेश तिवारी पेशे से एक अध्यापक है और मेजा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर भी है। हाल ही में एक अध्यापक की बैठक में उन्होंने शिक्षा के साथ साथ समाज को एक नई दिशा की ओर ले जाने व समाज की सेवा करने की इक्षा जाहिर की।
साथी अध्यापकों का कहना था कि हम बिना किसी पद के किसी भी उच्चाधिकारियों या उच्च नेताओं के आगे अपनी बात नही रख पाएंगे, इसके लिए हमे एक बड़े मंच की आवश्कता होगी, फ़िर साथी शिक्षकों ने डॉक्टर अमरेश तिवारी को मेजा ब्लाक प्रमुख लड़ने की सलाह दी, बताया कि जब हम किसी पद पर तैनात रहेंगे तो हम अपने क्षेत्र की समस्याओं का निदान बख़ूबी करेंगे, सहयोगी अध्यापक अनिल शुक्ला ने बताया कि अगर कोई शिक्षक राजनीति में आना चाह रहा हो तो समझ जाइये की समाज मे कुछ अच्छा होने वाला है। आगे अनिल शुक्ला ने बताते हुए कहा कि हमारी लड़ाई किसी विशेष से नही हमारी लड़ाई हमारे हक़ के लिए है, हमारी लड़ाई हमारे समाज के जनता के लिए है। इतने सालों से रह रहे ब्लाक प्रमुख आखिर मेजा के किस क्षेत्र में विकास किया, किसी एक ऐसे काम को दिखा सके, आखिर कब तक हमे कोई मूर्ख बनाते चले आएंगे, मगर अब ऐसा नही होगा, क्यों कि अब मेजा में ज्ञान की धारा बहेगी, लोगो को ठगा नही जाएगा, उनको उनका हक मिल कर रहेगा, क्यों कि राजा का बेटा ही राजा नही बनेगा, राजा वही बनेगा जी प्रजा के दुःख सुख को समझ सके, आगे डॉक्टर अमरेश तिवारी ने बोला कि मेजा की जनता से सिर्फ एक निवेदन करूँगा की मुझ जैसे मामूली इंसान को सिर्फ एक मौका दे कर देखे, यक़ीनन उनके सभी शर्तो पर खरा उतने की पुरी कोशिस करूँगा, आप को कभी निराश नही करूँगा, हमेसा आप के साथ कन्धे से कन्धा मिला कर चलूंगा।