गरीबों की सेवा ही मेरी पहली प्राथमिकता- राम मिश्रा
विकासखंड माण्डा के दिघिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम मिश्रा ने बुधवार को दिघिया प्राथमिक विद्यालय प्रांगड़ में ठण्ड से बचाव के लिए गरीबों, असहायों और विकलांगो समेत कुल 500 लोगों को कम्बल व रजाई वितरित किया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि गरीबों की सेवा ही मेरी पहली प्राथमिकता है,गरीबों की सेवा से बड़ा कोई पुण्य कार्य नही है। उक्त प्रतिनिधि ने बताया कि बीते सन 2011 से लोगों को ठण्ड से बचाव के कम्बल-रजाई वितरित किया जा रहा है।उक्त वितरण में लालती देवी,उषा देवी,सीता,अनारकली,कलावती देवी,विटोला देवी, गुलाब कली,लक्ष्मीना,सूर्यकली,हरिलाल,दशरथ लाल,रमाशंकर,रोजना बेगम समेत कुल 500 लोगों को कम्बल व रजाई वितरित किया गया। इस मौके पर गुलाब मिश्रा,लाल मिश्रा,सतीश दुबे,विजयानंद शुक्ला,गोविंद तिवारी,महेश कुशवाहा,त्रिभुवन पाण्डेय समेत सैकड़ो लोग रहे।