कार की टक्कर से बाइक सवार की हालत गंभीर

कार की टक्कर से बाइक सवार की हालत गम्भीर


माण्डा थाना क्षेत्र के दिघिया चौराहे पर तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार को गम्भीर चोटें आईं।सूचना पर पहुचीं दिघिया पुलिस ने समीप के अस्पताल में भर्ती कराया,लेकिन हालात गम्भीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
माण्डा थाना क्षेत्र के चतुर्भुजपुर,मोनाई गाव निवासी भगवान दास पटेल (40) पुत्र राम अभिलाष पटेल बुधवार की दोपहर किसी काम से बाजार गए थे। घर वापसी के दौरान दिघिया चौराहे पर मेजा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही क्विड कार यूपी70 डी 7734 ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार दूर जा गिरा और गम्भीर चोटें आईं। सूचना पर दिघिया चौकी प्रभारी के के बाजपेई ने आनन फानन में गम्भीरावस्था में युवक को अमरदीप अस्पताल में भर्ती कराया।वही पुलिस ने बाइक व कार समेत सभी लोगो को हिरासत में लिया। पुलिस के मुताबिक युवक पेशे से राजगीर है।परिजनों द्वारा कोई तहरीर नही दी गयी थी।
बतादें की हालत गम्भीर होने के कारण युवक को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हादसे में बाइक पैशन प्रो यूपी 70 बीई 6334 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने