पहली पत्नी होने के वावजूद युवक ने किया दूसरा निकाह

पहली पत्नी होने के वावजूद युवक ने  किया दूसरा निकाह

रेहाना बेगम


खीरी/प्रयागराज- खीरी थाना क्षेत्र के  शिलौंधी के अयूब अली पुत्र असग़र अली  ने अपनी पहली पत्नी के रहतबे परिवार वालो  व अपने बड़े भाई के रजामंदी से  दूसरी शादी कर ली।

और कुछ दिन अपनी दूसरी पत्नी को घर के बाहर ही रेंट पर रूम ले कर रखता था।

ड्राइवरी के चलते अयूब अली  अक्सर घर के बाहर ही  रहता था। और जब घर आता था तो अपनी  पत्नी रेहाना से पल्ला छुड़ाने के लिए  हमेसा मारपीट ही करता था।  ताकि  रेहाना  अत्याचार  के डर से अपने मायके चली जाए। बता दे कि रेहाना के सात बच्चे भी है, जो रेहाना के साथ  अपने घर मे ही रहते है।

सकीना अयूब व रेहाना की  पुत्री



जब रेहाना ने सब सहन करते हुए अपने सात बच्चों की जिंदगी को देखते हुए। वह अपने अत्याचारी पति की अत्याचार  सहती रही, मग़र रेहाना के पैरों जमी तब खिसकी जब उसका पति अयूब अली ने  अपनी दूसरी पत्नी को उसी घर मे ला कर खड़ा कर दिया। और रेहाना से बोला कि  आज से यह मेरी पत्नी है, जब रेहाना ने अपने व अपने बच्चों के बारे में बताया तो अयूब ने सीधे मना कर दिया कि आज से मुझसे व तुम्हारे बच्चों से कोई मतलब नही है, तुम्हे जो करना हो कर लो,  इसी बीच रेहाना की तबियत ख़राब हो गई, वह घर के एक  कमरे में लेटी थी, तो रेहाना की बड़ी लड़की सकीना उम्र 14 वर्ष  वह जा कर अपने पापा से मम्मी की तबियत ख़राब होने की बात कही और दवा लाने को बोला तो  अयूब ने अपनी 14 वर्ष के बच्ची को मारते हुए पत्नी के पास लाया और बीमारी हालत में भी अपने पत्नी रेहाना से भी  मारपीट की।जब रेहाना बेहोश  हो गई तो, अयूब ने रेहाना के मायके फोन कर के मायके वालों से बताया कि आप  की लड़की खतम हो गई है। रोते बिलखते जब मायके पक्ष के लोग पहुंचे तो सारा माजरा  ही कुछ और दिखा,  मायके पक्ष वालो ने रेहाना के मेडिकल के बाद पति के ख़िलाफ़ खीरी थाना में तहरीर दी। ख़िरी पुलिस ने अयूब के ख़िलाफ़ धारा,  523, 504,506 के तहत  मुक़दमा दर्ज़ किया।




    डॉक्टर अमरेश तिवारी- डायरेक्टर मेजा पब्लिक स्कूल , मेजा विसहिजन

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने