मेजा/प्रयागराज: मेजारोड रेलवेस्टेशन मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, जिसकी ख़बर लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस के अलावा अन्य चैनलों व अखबारों में भी प्रमुखता से प्रकाशित किया गया, जहां हर रोज़ हजारों यात्रियों का आवागमन है, सड़क टूट जाने से व अस पास के अतिक्रमण से राहगीरी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, प्रधान प्रतिनिधि सोनू शुक्ला, व विनय कांत शुक्ला ने बताया कि इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों को लिखित तौर पर की गई है। मगर अभी तक सड़क को दुरुस्त नही किया जा सका, जिससे राहगीरों व वहां के निवासियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
*मेजारोड गेस्ट हाउस से बाइक चोरी, थाने पर दी तहरीर*
*मेजारोड गेस्ट हाउस से बाइक चोरी, थाने पर दी तहरीर*
मेजा/ प्रयागराज : शादी में शरीक होने आए युवक की गेस्ट हाउस से बाइक चोरी,चोरों के शक्रिय होने से बाइक मालिकों की हालत खराब है। कब किसकी बाइक कहां से चोर ले उड़ेंगे कुछ ठीक नहीं है। बीती रात सुनील कुमार प्रजापति पुत्र ज्ञान शंकर प्रजापति निवासी गौरा पौसिया मेजा थाना क्षेत्र के जानकीगंज स्थित। मोहन गार्डन गेस्ट हाउस परिसर मे अपनी बाइक UP-70CR -6551 होण्डा सीबी साइन खड़ी कर शादी समारोह में चले गये। जब वापस आकर देखा तो उनकी बाइक मौके पर नही थी। काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का पता नही चल सका। पीड़ित ने गेस्ट हाउस प्रबंधक से सीसीटीवी दिखवाने की बात कही तो पता चला गेस्ट हाउस मे सीसीटीवी है ही नही। आखिर गेस्ट हाउस की क्या जिम्मेदारी बनती है, यह एक सवालिया निशान है। पीड़ित हंड्रेड डायल कर पुलिस को सूचना दी, और थाने जा कर बाइक खो जाने की तहरीर मेजा कोतवाली को लिखित दी।
Tags
लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस