प्राथमिक विद्यालय विसहिजन खुर्द मेजा में बच्चों को निःशुल्क स्वेटर वितरण किया गया

मेजा/प्रयागराज:-
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय प्रताप सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक संदीप कुमार तिवारी द्वारा सभी बच्चों को निशुल्क स्वेटर वितरित किया गया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय प्रताप सिंह ने कहा कि शासन द्वारा बच्चों को निशुल्क ड्रेस, जूता मोजा, बैग के साथ-साथ स्वेटर भी वितरित किया जा चुका है जो एक सराहनीय कदम है। प्रधान प्रतिनिधि विजय सिंह ने कहा कि अतिशीघ्र ही ग्राम निधि से इस विद्यालय में सभी कमरों में टाइल्स की सुविधा, स्वच्छ पेयजल व शौचालय की सुविधा व सीट बेंच की सुविधा करा दी जाएगी जिससे बच्चों को पढ़ाई हेतु एक समुचित माहौल मिल सके। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक संदीप तिवारी, सहायक अध्यापक सुधा जायसवाल, मनीषा एवं अशोक सिंह के साथ ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने