मेजा/ कोहडार के रहने वाले प्रिंस दुबे पुत्र राजेश दुबे उम्र 16 वर्ष, जो कि मेजारोड अंबिका पब्लिक स्कूल में ग्यारवी का छात्र है। वह कोहडार से प्रति दिन मेजारोड स्कूल व कोचिंग पढ़ने के लिए आता है। जिसे आज शनिवार दोपहर लगभग दो बजे उसके मोबाइल नंबर 8302932190 पर 9935840086 से एक कॉल आई। बातचीत के दौरान युवक ने प्रिंस को गाली गलौज करते हुए उसे जान से मार देने की बात कही। प्रिंस के बार-बार नाम पूंछने पर युवक ने उसे उसकी मौत बोल रहा हु का उत्तर दिया और जान से मार देने की बात कही। इस घटना से प्रिंस काफी सदमे में है। उसने अपनी आप बीती जब घर वालो को बताई तो घर वालो में भी दहसत का माहौल बना है। जब प्रिंस व उसके घर वालो से बात हुई तो। उन्होंने कल रविवार को, कॉल करने वाले युवक के नाम एफआईआर दर्ज कराने की बात कही।। मेजा से कुमार सत्यम गौर की रिपोर्ट