हिंदुस्तान न्यूज़ पेपर के मेजा प्रभारी जय प्रकाश द्विवेदी का मनाया गया 45 वां जन्मदिन,

पत्रकार जय प्रकाश त्रिपाठी को सम्मानित करते

मेजा/प्रयागराज
मेजा की धरती पर वैसे तो बहुत ही काबिल पत्रकार है, मगर जय प्रकाश द्विवेदी का अपने पत्रिकारिता का एक अलग ही अंदाज़ है, बीस वर्ष की उम्र में ही मीडिया जगत में  कदम रखने वाले जय प्रकाश द्विवेदी,अपनी कलम के ताकत  से लोगो को न्याय दिलाने का दम रखते है,  उनके लिखने का अंदाज़ का कोई तोड़ नही है, बता दें कि जय प्रकाश द्विवेदी  45 वर्ष के हो गए है  मगर कलम की धार में कोई कमी नही आई है , उन्होंने अपनी पत्रिकारिता 25 वर्ष पहले अमृत प्रभात दैनिक पेपर से की थी , उसके बाद हिंदुस्तान जैसे बड़े पेपर में अपना जलवा बिखेरा है, खबर लिखने के साथ-साथ लोगो की मदद करने में कभी पीछे नही हटे, मेजारोड समाचार प्लस  कार्यालय में मनाया गया उनका 45 वां  जन्मदिवस जिसमे समाचार प्लस के मेजा प्रभारी राजेश कुमार गौड़, व  एके न्यूज़  मेजा प्रभारी आशीष शुक्ला, विकाश द्विवेदी  लाइव न्यूज़ एक्सप्रेस के मण्डल प्रभारी सत्यम गौड़ आदि जन मौजूद रहे, जय प्रकाश  द्विवेदो मेजा के पकरिसेवार  गाँव के मूल निवासी है। मेजा से कुमार सत्यम गौड़ की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने