युवाओं ने बांटा गरीबों को कंबल


मेजा/प्रयागराज
समाजवादी पार्टी के युवा नेता लवकुश यादव ने बढ़ती ठंड को देखते हुये उन्हें थोड़ी बहुत राहत   पहुंचाने के लिये अपने गांव  मुड़पेला ग्राम के गरीबों को कंम्बल बितरण किया कम्बल बितरण किया जिसमें मुख्य रूप से  युवा नेता श्रीकान्त यादव लवकुश यादव परमिल  अखिलेश यादव धनंजय कुमार सिंह आदि समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने