मेजा बार एशोसिएशन तुलसीदास के सर पर अध्यक्ष पद का ताज-

मेजा बार एसोसिएशन चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न, अजय कुमार तिवारी बने अध्यक्ष
रिपोर्ट: कुमार सत्यम गौर, मेजा/प्रयागराज

मेजा बार एसोसिएशन का बहुप्रतीक्षित चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए गए, जिसमें अधिवक्ता अजय कुमार तिवारी उर्फ तुलसीदास को एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुना गया।

वहीं मंत्री पद पर अधिवक्ता राजकुमार तिवारी को निर्वाचित किया गया, जबकि नवयुवक अधिवक्ता विमल कांत शुक्ला ने कोषाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। तीनों पदाधिकारियों को अधिवक्ताओं ने भारी मतों से विजयी बनाया, जिससे उनके समर्थकों में उत्साह का माहौल देखा गया।

पूरे चुनाव प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए थे और चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी अधिवक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए न्यायपालिका और अधिवक्ता समाज के हित में कार्य करने का संकल्प लिया।


अजय तिवारी अध्यक्ष

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने