छोटे भाई के जमीन पर बड़े भाई का कब्ज़ा, हक़ मांगने पर जान से मारने की धमकी,


मेजा/प्रयागराज
मेजा थाना क्षेत्र के मदरा निवासी रामरुचि त्रिपाठी पुत्र  राम यश त्रिपाठी  पुलिस विभाग फतेहपुर में सिपाही के पद पर कार्यरत है। पुलिस विभाग के नौकरी में छुट्टी न मिल पाने के कारण उनका गांव में आना  मानो मुश्किल सा हो गया था, घर मे बटवारे के वक्त रामरुचि त्रिपाठी के हिस्से में तीन बिघे जमीन उनके हक में आई थी, जो उनके नाम है। मगर उनहे सगे बड़े भाई राम रंगीले त्रिपाठी कुछ लोगो के दबंगई से छोटे भाई को आंख दिखाकर , उनके नाम पर मिली जमीन पर , खुद किसानी कर रहे है,  जब भी रामरुचि त्रिपाठी अपने हक़ की बात  अपने बड़े भाई से करते है, तो उन्हें डरा धमका कर भगा दिया जाता है। थक हार कर रामरुचि ने इसकी शिकायत मेजा पुलिस प्रशासन, व मेजा उपजिलाधिकारी को दी । मेजा थाना प्रभारी मनोज तिवारी ने मौके पर जा कर, रामरंगिले त्रिपाठी को, दूसरे के जमीन में खेती न करने  की हिदायत दी, और वही रामरुचि त्रिपाठी का कहना है कि  इसके पूर्व उपजिलाधिकारी मेजा  रह चुकी जे रिभा, व मेजा थाना प्रभारी गजानंद चौबे, ने मौके पर आ के जमीन कब्ज़ा किये हुए  रामरंगिले त्रिपाठी को,उस खेत मे खेती न करने की चेतावनी दी , मगर मेजा थाना प्रभारी के मौखिक व लिखित आदेश को व  कानून की धज्जियां उड़ाते हुए, जमीन पर कब्ज़ा जमाये हुए है। पीड़ित पक्ष का यह भी कहना है कि हमारे बच्चों को धमकी मिल रही है, की गाँव की जमीन भूल जाओ वरना जान से जाओगे, पीड़ित पक्ष न्याय की गुहार के लिये मेजा तहसील की चक्कर काट रहा है।
मेजा से कुमार सत्यम गौड़ की रिपोर्ट
तहसील में शिकायत करने पहुचे रामरुचि त्रिपाठी

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने