ट्रक की चपेट में आने से ठेला व्यापारी की दर्दनाक मौत--


मेजा/प्रयागराज
मृतक ठेला व्यापारी को देखती भीड़
मेजारोड पटेल चौहरहे पर लाई चना बेचने वाले संगम लाल गुप्ता निवासी खानपुर बेदौली की शुक्रवार रात लगभग नौ बजे के आस -पास ट्रक से कुचल कर मौत हो गई, बताया जा रहा है कि संगम लाल गुप्ता बेहद ही गरीब परिवार से  बिलांग करते थे, इसी छोटे से ठेले पर व्यापार कर परिवार का भरण पोषण करते थे, उनकी मौत के बाद घर पर कोहराम मच गया, संगम लाल को ठेलिया सहित कुचले हुये ट्रक ड्राइवर ट्रक सहित फरार हो गया, व्यापारी की मौत के बाद मेजा व्यापारियों ने नेशनल हाइवे 76 को पूरी तरह रोक दिया, प्रसाशन के खिलाफ़ नारे बाज़ी की, और उच्च अधिकारियों को मौके पर आने की मांग रख्खी, मेजा पुलिस ट्रक के खोजबीन में निकली कड़ी मसक्कत के बाद ट्रक को खोज निकाला गया मगर ट्रक ड्राइवर भागने में सफल रहा।

मेजा से कुमार सत्यम गौर की रिपोर्ट-

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने